गोरखपुर (ऊँ टाइम्स) गोरखपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे 10 बदमाशों पर डीआइजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार को इनाम घोषित किया है। एक दिन में पहली बार इतनी संख्या में बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है। इनाम घोषित होने के बाद थानेदार के साथ ही की क्राइम ब्रांच को इनामी बदमाशों को पकड़ने का टार्गेट दिया है! जिन बदमाशों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है उसमें गीडा थाना क्षेत्र चिरैयाडाड भड़सार निवासी संजय उर्फ गुड्डू यादव पर 10 हजार, कैंम्पियरगंज थाना के जंगल बब्बन टोला बंजारा निवासी इमामुद्दीन पर 15 हजार, शाहिद अली पर 15 हजार, पीपीगंज के जंगल कौड़िया निवासी राहुल जायसवाल पर 25, रामगढ़ताल के बड़गो निवासी इरफान और झिनक पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया है। रामगढ़ताल थाने से ही बेलघाट थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी अजीत मिश्र के खिलाफ 15 हजार व चिलुआताल के ताजडीह निवासी लल्लू दुबे पर 15 हजार का इनाम घोषित किया है। गुलरिहा के भटहट निवासी शिवा गौड़ पर 25 हजार व हरिसेवकपुर नम्बर दो निवासी अजय निषाद उर्फ नाटे के ऊपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दस हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर संतोष पासवान को सोमवार को राजघाट पुलिस ने अलहदादपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। राजघाट थाना क्षेत्र के बनकटी चक धोबी टोला निवासी संतोष पासवान पर डीआइजीएसएसपी ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। संतोष के ऊपर राजघाट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। संतोष के खिलाफ राजघाट थाने में गैंगेस्टर के अलावा दो और मुकदमे दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें