सिद्धार्थनगर ( रामदेव द्विवेदी, ऊँ टाइम्स) आज दिनांक 28 जनवरी 2021 को इस जिले के थाना चिल्हिया में इस मंडल के के पुलिस विभाग के डीआईजी द्वारा मुआयना किया गया, और इसके साथ ही साथ महिला हेल्प डेस्क का भी उद्घाटन किया गया! ग्राम प्रहरी कक्ष के उद्घाटन के साथ साथ मौजूद सभी ग्राम प्रहरी / चौकीदारों को कम्बल वितरित किया गया! इस कार्यक्रम के दौरान इस जिले के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ शोहरतगढ, एसओ शोहरतगढ़, एसओ ढेबरूवा,चिल्हिया थाना इंचार्ज मय समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहे! चिल्हिया थाने को अच्छी तरह से सजाया गया था, और साफ सफाई सराहनीय रहा! इस समाचार का वीडियो रिकार्डिंग देखने के लिए इसे https://youtu.be/i6wxhwvV6HA क्लिक करें, और देखे कि कितना जोरदार स्वागत हुआ है डीआईजी पुलिस का! और चलते चलते भगवान बुद्ध की मूर्ति भी भेंट किया गया डीआईजी महोदय को! फिलहाल नजारा रोचक रहा!
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें