यदि कोई भी ब्यक्ति अपने को खुशहाल और सुखी तथा सफल बनाना चाहता है तो उसे इन बातों पर बिशेष ध्यान देना चाहिए - (1) हमेशा बड़ों का सम्मान करें, (2) किसी से ईर्ष्या द्वेष की भावना ना रखे, (3) यथा सम्भव सच बोलने का प्रयास करें, (4) किसी भी धर्म और जाति की न तो निंदा करें , और ना ही उसे नीचा दिखाने का प्रयास करें, (5) सच के साथ रहें और सच का साथ दें , (6) अपने देश के संविधान और कानून का पालन करें, (7) जिसकी सरकार शासन और सत्ता में हो उसका कभी बिरोध न करें, (8) अपने अधिकार का गलत प्रयोग न करें, (9) यह कभी न भूलें कि ईश्वर सब कुछ देख रहा है, (10) अपने कर्तव्य का हमेशा ईमानदारी से करें, (11) आपने कार्य में कभी में कभी लापरवाही न करें, (12) अपने आय के स्रोत को बना कर रखें, (13) जो तुम पर आश्रित हैं, उनका हमेशा पालन पोषण और देख रेख करते रहो, और उन्हें खुश रखों, (14) शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, (15) हमेशा स्वस्थ्य रहने का प्रयास करें ..! .....
(लेखक - रामदेव द्विवेदी, गौहनियां, सिद्धार्थनगर, यूपी)
(लेखक - रामदेव द्विवेदी, गौहनियां, सिद्धार्थनगर, यूपी)